भागलपुर, मई 2 -- कटिहार। पेड़ की छटाई और तार की मरम्मत को लेकर बिजली विभाग की टीम सुबह नौ बजे से ही काम में जुट गयी। मिरचाईबाड़ी इलाके में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक बिजली कटी रही। इस बीच गृहिणी और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाल यह रहा है कि लोग सुबह से फोन करके बिजली कर्मियों से अपडेट मांगते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तरफ गर्मी और दूसरी ओर मरम्मत के काम की वजह से आए दिन बिजली काटी जा रही है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। जेनरेटर पर चल रहा काम इधर बिजली कटने की वजह से जेनरेटर चलाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि बीते 15 दिनों से मरम्मत के नाम पर और पेड़ छटाई के नाम पर बिजली काटी जाती रही है। विभाग को चाहिए कि कामकाज के दिनों में बिजली कट न करें। इससे काफी परेशानी होती है...