भागलपुर, जून 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि में बढ़ोतरी को लेकर उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन में लाभार्थियों के द्वारा एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और वृद्धजन शामिल हुए, जिन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया।गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रूपए प्रति माह कर दी गई है, जो जुलाई माह से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस निर्णय से वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग और अन्य पात्र लाभार्थियों में हर्ष की लहर है। सभा में उपस्थित मुखिया अविनाश सिंह ने कहा कि यह राशि लाभार्थियों के लिए न केवल आर्थिक संबल है, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक...