भागलपुर, जुलाई 8 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड पार्टी द्वारा बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद मनोवर की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकली गई। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में कटिहार के पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी रहे। इस संबंध में दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कराई जा रही है तथा अफवाह से बचने की अपील की जा रही है। लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने में सभी लोग अपना योगदान अवश्य दें। इस अवसर पर साइकिल जागरूकता अभियान में जिला के वरिष्ठ नेता मनोज शाह, अमल गोस्वामी, पूर्व मुखिया राजेंद्र ठाकुर इफ्तिखार आलम, गयानाथ गोस्वामी, हरा...