भागलपुर, मई 24 -- अमदाबाद । संवाद सूत्र शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने जिला बैठक के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार को एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में उन्होंने पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में फैजुद्दीन के घर से कब्रिस्तान तक एक छोटे पुल और पीसीसी ढलाई वाली सड़क के निर्माण की मांग रखी है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने मांग पत्र में बताया है कि इस इलाके में लगभग 3000 मुस्लिम आबादी निवास करती है। जिन्हें मय्यत को अंतिम रस्मों के लिए कब्रिस्तान तक ले जाने के दौरान नदी की धारा और विशेष रूप से बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा है कि यदि यहां पुल और सड़क का निर्माण होने से तो तीन हजार से अधिक लोगों को आवागमन करने में बड़ी सहूलियत होगी। जदयू प्रखंड अध्...