भागलपुर, सितम्बर 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने गुरुवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाकर आठ आरोपियों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में आर्म्स एक्ट का एक आरोपी शामिल है, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसके अलावा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के दो वारंटी भी पुलिस की कार्रवाई में दबोचे गए। जबकि शराब पीकर हंगामा करने और नशे की हालत में पाए गए पांच व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर सख्त पूछताछ की गई। छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली गई, ताकि किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ी जानकारी मिल सके। बाद में सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपरा...