भागलपुर, सितम्बर 6 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड की भवानीपुर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुरिया में बीते रात करीब 12:15 बजें अचानक आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही की समय रहते ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगा इसी बीच स्थानीय ग्रामीण ने दूरभाष पर आबादपुर थाना अध्यक्ष को आगे की सूचना। तुरंत आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब हुसैन ने दूरभाष पर दमकल कर्मी से बात की तथा घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। दमकल कर्मी तुरंत पहुंच गये और आग पर काबु पा लिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। बतादे मोहम्मद कालूवा ने मजदूरी कर राशि इकट्ठा कर कुछ दिन पहले ही ये घर टीन सेड डालकर बनाया था जो अचानक आग लगने से स्वाह हो गये। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साहा ने कहा कि हल्का कर्मचारी को ...