भागलपुर, फरवरी 1 -- कटिहार । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के 42 परीक्षा केंद्रों में शनिवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई । कदाचार पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी द्वारा निगरानी की व्यवस्था की गई है। वहीं मुख्य द्वार पर सघन जांच व तलाशी ली गई । शहर के चार परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों ने बायोलॉजी विषय की परीक्षा दी । जिसमें परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए कई परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र जटील रहने के कारण उसका हल करने में थोड़ी परेशानी हुई । परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लघु रहा । सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात र...