भागलपुर, अप्रैल 7 -- फलका।एक संवाददाता सोमवार को फलका प्रखंड के मध्य विद्यालय पिरमोकाम को पीएम श्री योजना के तहत चयनित पूर्णिया जिले के बॉर्डर पर स्थित कटिहार जिले के फलका प्रखंड के लक्ष्मी नारायण सुधांशू उच्य विद्यालय चंदवा में संविलियन किये जाने को लेकर आक्रोशित छात्र -छात्राएं व अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ते हुए करीब चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्रा व अभिभावकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।सूचना पाकर मुखिया बिनोद मृधा,बीईओ रामदहिन प्रसाद,जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,सअनि विजय पाल सदलबल के साथ मौके पहुंच कर आक्रोशित छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों को काफी समझा बुझाकर विद्यालय का ताला खुलवाया और पठन-पाठन सुचारू रूप से बहाल कराया गया।आक्रोशित छात्र-छात्रा मनीषा कुमारी,आलोक कुमा...