भागलपुर, अगस्त 2 -- मनिहारी । निज संवाददाता एक सनकी पिता ने अपने 25 वर्षीय पुत्र को पीट पीटकर मार डाला है । घटना शनिवार की सुबह मनोहरपुर पंचायत के गोलाघाट गांव की है । सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजीव कुमार उराव अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था । इसी बीच उनके पिता जवाहर लाल उराव् ने बीच बचाव करने लगा । जब पुत्र बात नही सुना तो लाठी से पुत्र को पीट पीटकर मार डाला है । मृतक आदिवासी समुदाय के रहने वाले है । घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पु कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि ललन यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि मो रफीक घटना स्थल पहुंच कर परिजनो से घटना की जानकारी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...