भागलपुर, अगस्त 13 -- फलका। एक संवाददाता बुधवार को फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में भरसीय पुल समीप एक पिकअप वाहन मवेशी को बचाने के क्रम अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी।घटना में एक पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गयी।मृतक बालिका की पहचान अनन्या कुमारी उम्र-5वर्ष पूर्णिया जिले के भूरी गांव निवासी की रूप में हुई है।जबकि घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।सभी जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया।जहां सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि सभी जख्मी पिकअप वाहन से भूरी गांव से गंगा स्नान करने काढ़ागोला घाट जा रहे थे।इसी दौरान यह भीषण हादसा हुई है।वहीं घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...