भागलपुर, अगस्त 29 -- कटिहार, एक संवाददाता। पिकअप में लदा 9 मवेशी के साथ 4 पशु तस्कर को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि कदवा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की एक पिकअप पर क्रूरतापूर्वक पशुधन का अवैध परिवहन करते हुए अररिया चंद्रादेही हाट से कदवा थाना क्षेत्र की ओर जाने वाली है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोचखाली पुल के पास वाहन चेकिंग किया गया । चेकिंग के क्रम में एक पिकअप पुलिस बल को देखकर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं पकड़ाये अभियुक्तों का नाम-पता पूछने पर उनकी पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के मंझौली निवासी अलफाज, हबीबुर रहमान अंसुर रहमान, मो. मुर्रस्लिम के रूप में हुई है । आरोपियों के एक पिकअप में 9 पशुओं को क्रूरतापूर्वक परिवहन करते हुए बरामद किया गया तथा 4 पशु तस्...