भागलपुर, जून 30 -- कटिहार, एक संवाददाता सोमवार की सुबह 5 बजे झाड़ू मारने के लिए प्राणपुर थाना जा रहे साइकिल सवार 50 वर्षीय सुकरू मल्लिक को तेज गति से जा रहे पिकअप वैन ने कुचल दिया । गंभीर हालत में जख्मी को प्राणपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल लाया जा रहा था । मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । जख्मी के मरने की पुष्टि सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा की गई है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह 5 बजे हर दिन की तरह शुक्ररू साफ सफाई के काम करने के लिए प्राणपुर थाना जा रहे थे। इसी बीच प्राणपुर कमल चक के समीप तेज गति से जा रहे कि पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया मृतक के पुत्र अखिलेश और मिथलेश ने बताया कि उनके पिता पिछले 25 वर्षों से थाना में साफ सफाई का काम करते थे इस घटना से परिजनों माहौल गमगीन हो...