भागलपुर, जनवरी 19 -- कटिहार। कोढ़ा थाना में कार्यरत चौकीदार 14/8 गणपति पासवान के पुत्र कौशल कुमार द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध रूप से पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, कटिहार के निर्देश पर पूरे प्रकरण की विधिवत जांच कराई गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कौशल कुमार, पिता गणपति पासवान, द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के नाम पर रुपये की मांग की गई थी।जांच में आरोपों की पुष्टि होने के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...