भागलपुर, सितम्बर 27 -- कटिहार । वरीय संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते सालों में 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में 50% आरक्षण देने का काम किया गया है। पुलिस हो या फिर सरकारी नौकरी महिलाओं को हर जगह आरक्षण मिला है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बरारी विधानसभा के समेली स्थित धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर में कार्यकर्ता संवाद को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले भर की 332 करोड़ 53 लाख की लागत से 238 योजनाओं का शिलान्यस किया। उन्होंने ने एनडीए सरकार के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार में घर से निकलना लोगों के लिए ...