भागलपुर, सितम्बर 13 -- कटिहार । एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर में बिजली करंट लगने से 20 के करीब पशु की मौत हुई है। इससे आक्रोशित लोगों ने मूसापुर के पास एनएच 31 जाम किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। पशु पालकों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। एनएच 31 जाम की सूचना पर तत्काल कोढ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...