भागलपुर, नवम्बर 22 -- कटिहार । एक संवाददाता आबादपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते धारदार हथियार से हमला कर एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के मामले में मृतका के पति सुकुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ़्ता कर लिया। बताया जाता है कि पति सुकुमार को लंबे समय से अपनी पत्नी पर किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसके साथ ही वह यह भी दावे के साथ कहता था कि मौसमी के छोटे बच्चे का पिता वह नहीं है। इन्हीं शक और आरोप -प्रत्यारोप के चलते घर में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था, जो अंततः हत्या का कारण बन गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी निवासी सुकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...