कटिहार, जून 21 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत डंडखोरा पंचायत के सरपंच पद एवं भमरेली पंचायत की वार्ड संख्या 10 वार्ड के लिए सदस्य पद के उपचुनाव को लेकर नामांकन के आज अंतिम दिन था। डंडखोरा पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जीतू बेसरा, दूसरा उम्मीदवार तालू सोरेन ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश किया है। वहीं भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य पद पर दो उम्मीदवारों ने अपने दावेदारी पेश की है। जोगिया देवी एवं पुष्पा देवी चुनाव में आमने सामने है। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने दिया। उहोंने बताया कि अभ्यर्थियों की सवींक्षा 21 जून से 23 जून तक होगी। नाम वापसी 25 जून को होगी ।नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 26 जून क...