भागलपुर, जून 29 -- बलरामपुर । बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में आठ रिक्त पदों के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवारों के बीच प्रतीक आवंटित कर दिया गया है।बतादेंकि कुल आठ पदों में दो पंचायत समिति सदस्य के साथ दो वार्ड सदस्य एवं चार ग्राम कचहरी पंच का पद शामिल है। इस में नामवापसी के बाद पांच पद निर्विरोध घोषित हो गया है। अब केवल तीन पदों के लिए चुनाव होनी है।प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बतायाकि किरोरा पंचायत के रिक्त पंचायत समिति सदस्य पद पर शालखा खातून, कमरा पंचायत से ग्राम कचहरी पंच में मो0 सफीक, बलरामपुर ग्राम कचहरी पंच पद पर बॉबी कुमारी दास, शाहपुर ग्राम कचहरी पंच शिव लाल मुर्मू एवं शरीफनगर पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर बीबी शकीला निर्विरोध...