भागलपुर, अगस्त 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित कुरसेला रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। हजारों यात्री रोजाना जोखिम भरी यात्रा करते हैं। प्लेटफार्म की ऊंचाई कम रहने के कारण बच्चों और महिलाओं को ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने में अक्सर कठिनाई होती है। तीन नंबर लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। इसके चलते यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजरना पड़ता है, जो हर वक्त जोखिम भरा रहता है। स्टेशन पर फुटओवरब्रिज का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है। कार्य की धीमी गति ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से ठोस पहल नहीं हो रही है। यात्रियों ने कहा कि प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण दुर्घटना का डर ...