भागलपुर, फरवरी 25 -- कटिहार, निज संवाददाता। राम रहीम सेवा संस्थान के संस्थापक शंकर अग्रवाल की पुण्यतिथि पर संस्थान एवं निगम पार्षद हर्षवर्धन के द्वारा निःशुल्क नेत्र, दांत एवं स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं पुतुल सिंह ने बताया कि डेढ़ सौ लोगों ने शिविर से लाभ उठाया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को काफी सहायता मिलती है। इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों की सच्ची सेवा हो जाती है और दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डीके भगत एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष मित्र ने अपने सहयोगियों के साथ मरीजों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। दवा भी निःशुल्क दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वजीत कुमार, रंजीत विश्वास, दीपक मुस्कान, कुंदन यादव एवं अं...