भागलपुर, जून 9 -- कटिहार। नगर निगम कटिहार की बैठक में 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 से 24 तक विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, महापौर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान और नगर आयुक्त संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में वार्डवार दर्ज की गई जनसमस्याओं के समाधान के लिए सड़कों का निर्माण, नाली एवं नाले की सफाई और निर्माण, पीसीसी ढलाई एवं पक्की सड़कों के निर्माण जैसे कई प्रस्ताव पारित किए गए। वार्ड संख्या 1 में भेरिया रहिका क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी मिली, वहीं मेडिकल कॉलेज के पीछे काली मंदिर रोड का भी पक्का सड़क निर्माण होगा। वार्ड संख्या दो नाली युक्त सड़क का होगा निर्माण वार्ड संख्या 2 में राजन कुमार ...