भागलपुर, अक्टूबर 7 -- कटिहार, एक संवाददाता। तेलता थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कारवाई करते हुए एक कार से 165.750 लीटर विदेशी शराब एवं नगद 16 हजार 490 रुपए के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि तेलता थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल से दो व्यक्ति चार पहिया वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में सरदिया मोड़ के पास एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 165.750 लीटर विदेशी शराब, 02 मोबाइल एवं 16,490 रूपये बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार पहिया वाहन सवार दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान पूर्णिया जिले के कसबा निवासी मिथुन कु...