भागलपुर, जनवरी 14 -- कटिहार। जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली । बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जूझ रहे लोगों को दिन के समय मिली हुई धूप से आंशिक राहत जरूर मिली है । लेकिन रात और सुबह की ठिठुरन अभी भी लोगों को परेशानी बढ़ा रही है। बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान साफ रहा और धूप की गर्माहट में ठंड की तीव्रता को काफी हद तक कम कर दिया । हालांकि सूर्यास्त के बाद ठंडी हवाओं के चलते ठंड में अचानक इजाफा हो गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार जिले में अगले 48 घंटे तक रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...