भागलपुर, मई 11 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर वाया शीतल मनी गायघट्टा सड़क पर बलियापारा चेक पोस्ट के पास एक बाइक में सवार दो व्यक्ति बंगाल की ओर से आ रहा था। पुलिस की गाड़ी देखकर अन्यत्र भागने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा बाइक सवार दोनों व्यक्ति को खदेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम हबीब तो दूसरे ने संजर बताया। बाइक की तलाशी ली गई तो एक बोरा में हिमालय बंगाल मेड 10.200 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उधर दूसरी ओर अन्य मामले में थाना क्षेत्र के धूम नगर गांव निवासी एक वारंटी अब्दुल रहमान को लगातार छापामारी के बाद गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वारंटी अब्दुल रहमान सहित दोनों शराब तस्कर पर मध्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दु...