भागलपुर, जुलाई 21 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान दो युवकों को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक भीम महतो एवं कृति कुमार दोनों थाना क्षेत्र के गांधी घर बिन्दटोली के रहने वाले हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अपर थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार यादव ने बताया कि दोनों युवक किसी अपराधिक योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। जिसे रात्रि गस्ती के दौरान पकड़ा गया है। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...