भागलपुर, अगस्त 30 -- कटिहार । एक संवाददाता प्राणपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर एनएच 81 के समीपपुलिस ने दो पिकअप वैन से रईस मवेशी को बरामद किया है साथ ही पशु तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया शनिवार को प्राणपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की दो पिकअप पर क्रूरतापूर्वक पशुधन का अवैध परिवहन करते हुए मनसाही थाना क्षेत्र की ओर से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए खुशहालपुर एनएच 81 के पास वाहन चेकिंग किया जाने लगा। इसी बीच दो पिकअप पुलिस बल को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने खदेड़ कर दोनों पिकअप बहन को पकड़ लिया । पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसमें रखे गए 23 मवेशी को बरामद किया गया । इस क्रम में पिकअप वैन में सवार छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किय...