भागलपुर, जुलाई 14 -- कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के पवई प्लस टू विद्यालय में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। इस वजह से कुछ छात्रों के अभिभावक ने एनएच 31 को जामकर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, एमएससी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता सहित स्थानीय लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कर आगमन बहाल किया। इस दौरान करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 1 घंटे जाम रहा। फिलहाल कोढ़ा थाने की पुलिस इस मामले में स्कूल प्रशासन, अभिभावकों के साथ बैठक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...