भागलपुर, मार्च 10 -- बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड के चौन्दी पंचायत के खिदिरपुर गांव निवासी बालू राय (50) का दालकोला स्टेशन में पानी लेने के क्रम में ट्रेन से हुई घायल । रेल पुलिस ने तुरंत घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से लेकर बारसोई अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया । बता दे की बालू घाट एक्सप्रेस से बालू राय अपने घर लौट रहा था इसी बीच पानी लेने के लिए दालकोला स्टेशन उतरे थे । पानी लेते-लेते ही ट्रेन दालकोला स्टेशन से खुल गई । पानी लेकर दौड़ने लगे बालू राय जहां स्टेशन एवं ट्रेन के बीच पेड़ फंस गया । कुछ दूर तक ट्रेन के साथ घसीटने लगे । लोगों द्वारा हल्ला गुल्ला करने लगे । देखकर ट्रेन के चालक ने तुरंत गाड़ी को रोका ।तब तक यात्री बालू राय पूरी तरह से जख्मी हो चुके था । सिर प्लेट...