भागलपुर, अप्रैल 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मलिनियां रेल लाइन के समीप बाबा बिशु राउत मेला के दौरान आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कुरसेला की नूतन और जम्मू कश्मीर के पहलवान राकेश विजेता रहे। दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, नेपाल, कटिहार आदि जगहों के पहलवानों ने अपने जलवे दिखाए। आयोजक मंडल ने बताया कि महिला वर्ग के दंगल में कुरसेला की नूतन पहलवान ने दिल्ली की पहलवान काजल को परास्त कर विजेता बनी, जबकि काजल को उपविजेता घोषित किया गया। इसी तरह जम्मू कश्मीर के पहलवान राकेश ने तीनघरिया के पहलवान सुनील को हराकर पहले स्थान पर रहे। जबकि धमदाहा के अबरार ने दूसरा तो बक्सर के अमित बाबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्हें श...