भागलपुर, नवम्बर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार की रात करीब दो बजे एसएच-77 पर थाना के आगे तेज रफ्तार हाइवा की आपसी टक्कर से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना के पास जब्त की गई दो हाइवा सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा का केविन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को पुलिस ने तुरंत पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। घायल चालक बुद्धन पंडित भागलपुर जिला के संग्रामपुर का रहने वाला है। जो खतरे से बाहर बताया गया है। हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही और जाम लग गया।...