भागलपुर, जुलाई 19 -- सेमापुर । संवाद सूत्र काढ़ागोला गंगा एवं कारी कोशी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से की विभीषिका भी बढ़ती जा रही है। रोजाना बरारी प्रखंड क्षेत्र के गुरमेला,सुखासन, मोहनाचांदपुर, वैसागोविंदपुर सहित अन्य पंचायतों के निचले क्षेत्र में बाढ़ के पानी से घिरते जा रहे हैं। जब की स्थिति यह हो गई है सुखासन, लक्ष्मीपुर पंचायत के बरहंडी नदी के जलस्तर वृद्धि होने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी पूरी तरह से प्रवेश कर गया है। अगर जलस्तर में लगातार वृद्धि होगी तो गांव में पानी प्रवेश करने में समय नहीं लगेगा। बढ़ रही बाढ़ पानी को देखते हुए बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोग मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। वही ग्रामीणों ने बताया गंगा एवं कार्य कोस नदी का जलस्तर के कारण निचले इलाकों में पूरी तरह से पानी प्रवेश कर चुका...