भागलपुर, मई 17 -- प्राणपुर । संवाद सूत्र अवैध तरीके बिना किसी कागजात के क्षमता से अधिक मवेशी, पशुधन के साथ क्रुरता बरतने एवं चोरी के पशु रखने के आरोप में प्राणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि मनसाही से कालीगंज होते हुए कुमेदपुर पश्चिम बंगाल हटिया में अवैद्ध तरीके से मवेशी पिकअप वाहन में भरकर जा रहा है।इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्राणपुर सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक मोहिद खां,पूजा कुमारी, नीतू कुमारी सहित आधा दर्जन पुलिस वाहन से खुशहालपुर के लिए निकले। जब पुलिस वाहन से एनएच 81सड़क खुशालपुर बंगाली टोला पहुंचा तो देखा कि रामचंद्रपुर गांव की ओर से तीन पिकअप वाहन एक साथ आ रहा है। पुलिस वाहन को देखकर पशु तस्करों ने कुछ दूरी पर अपना अपना वाहन रोक द...