भागलपुर, मई 5 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत साराखो गांव में तालाब खुदाई को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। बता दे की दो सीमांकन की लड़ाई में योजना में लग रही है ग्रहण। पंचायत के सीमांकन को लेकर हो रही है विवाद। बांसगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा कहा जा रहा है lकि इस जगह पर बांसगांव पंचायत से वृक्षारोपण कार्य किया गया हैl फिर भवानीपुर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा इस जगह पर तालाब खुदाई क्यों कर रहे हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व पुतुल दास, तपन पाल, पलाश पाल ने किया। इस संबंध में पुतुल दास का कहना है lकि भवानीपुर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा हमारे क्षेत्र में तालाब खुदाई का कार्य कर रहे हैं जो सरासर गलत है। मनरेगा योजना के तहत इससे पहले वृक्षारोपण इसी जगह पर कार्य कराया गया है फिर अन्य पंचायत प्रतिनिधि...