भागलपुर, नवम्बर 8 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड के बी कॉलेज मैदान में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी संगीता देवी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी और सांसद अरुण भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वर्तमान विधायक सिर्फ ड्रामा करते हैं। मिट्टी के घर दिखाकर सहानुभूति बटोरते हैं, जबकि उनके लोग ब्लॉक में खुलेआम वसूली का खेल चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बारसोई क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं हुई। जनता अब ऐसे ड्रामेबाज नेताओं को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि संगीता देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं, बारसोई के विकास की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी। केंद्र और राज्य दोनों की मदद से यहां चौमुखी विकास होगा। उन्...