भागलपुर, अगस्त 2 -- सालमारी । एक संवाददाता बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के डीलरों को जनवरी 2025 से या उससे पहले भी अभी तक उनके कमीशन की राशि मार्जिन मनी नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।डीलरों को घर परिवार चलाना कठिन हो गया है। जनवितरण संघ के अनुमंडल सचिव फरमान ने बताया की जनवितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा प्रत्येक महिना गरीबी रेखा अस्तर के परिवारों को जिन के पास राशनकार्ड उपलब्ध है। पोस मशीन के द्वारा सत्यापित के बाद नियमित रूप से इमानदारी पूर्वक खाद्यान्न का वितरण कर रहा है। इस से प्राप्त मार्जिन मनी से घर परिवार चलाता है। ऐसे में आठ माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने से डीलर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। मार्जिन मनी के अभाव में बीमार का इलाज नहीं करा पा रहे हैं।बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। दुकान का बिजली बिल, मजदूरी ब...