भागलपुर, अगस्त 1 -- कटिहार, निज संवाददाता। डीएस कॉलेज के प्रभारी प्राध्यापक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि 4 वर्षीय स्नातक शिक्षा अंतर्गत सीबीसीएस सत्र 2025- 29 प्रथम सेमेस्टर में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के लिए समेकित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन 2 अगस्त को 12 बजे दिन में महाविद्यालय में आयोजित होगा। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को क्रेडिट बेस्ड चॉइस सिस्टम से संबंधित कोर्स स्ट्रक्चर, क्रेडिट्स ,पंजीयन विधि, अपार आईडी,परीक्षा विधि के साथ-साथ महाविद्यालय द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी नामांकित विद्यार्थियों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...