भागलपुर, अगस्त 1 -- कटिहार, निज संवाददाता। डीएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया स्थित स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में डिप्यूट करते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव लीगल का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने दी। गौरतलब है कि डॉ पंकज डीएस कॉलेज में बीसीए के समन्वयक और परीक्षा नियंत्रक भी हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से विरमित होने के बाद वे 5 अगस्त को विश्वविद्यालय में योगदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...