भागलपुर, फरवरी 1 -- कटिहार । एक संवाददाता सदर अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर से संबंधित टीकाकरण का जिला पदाधिकारी ने फीता काटकर शुरुआत की। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से ऊपर से लेकर 14 वर्ष तक के बालिकाओं का टीकाकरण किया जाएगा । डीएम ने कहा की स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तैयारी कर ली है । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में एक जूता के साथ काम करने का निर्देश दिया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह, प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह के अलावा कई स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...