भागलपुर, अप्रैल 28 -- कटिहार , एक संवाददाता पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने डंडखोरा थाना में घटित घटना का जायजा लेने के बाद थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । डीआईजी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में को डंडखोरा थाना पर किये गये पुलिस पर हमला के संबंध में जांच किया गया। जांच के क्रम ज्ञात हुआ कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर बताया गया कि पकड़ाये गये अभियुक्त को 24 घंटे से अधिक समय तक थाना में रखा गया तथा लोगों में यह सूचना प्रेषित हुई कि उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की गई, जिससे आक्रोश उत्पन्न हुआ। अभियुक्त को गश्ती दल द्वारा गिरफ्तार कर रात में लाया गया और उसे थाना सिरिस्ता या हाजत में न रख कर थाना से अलग गार्ड रूम में रखा ...