भागलपुर, मार्च 19 -- कटिहार निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली डिग्री पार्ट वन 2025 स्पेशल परीक्षा के लिए डी एस कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर चार केंद्र बनाए गए हैं । पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज। प्रतिष्ठा विषय की परीक्षाएं 20 और 21 मार्च को होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से। सब्सिडियरी और जेनरल विषयों की परीक्षा 24 मार्च से प्रारंभ होगी। डीएस कॉलेज को के बी झा कॉलेज, बी डी कॉलेज बारसोई,डीएस कॉलेज, एसआरसी कॉलेज, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर ,आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीएम कॉलेज बरारी, एमजेएम महिल...