भागलपुर, अगस्त 20 -- कटिहार। कोढ़ा में डकैती की योजना बनाते हुए छह बदमाश को तीन कट्टा के साथ जिंदा कारतूस तथा ढके जाने में प्रयोग में लाने वाले औजार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र एवं एसटीएफ को अपराध कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। उसी आधार पर सूचना का सत्यापन करते हुए बीते 19 अगस्त की रात्रि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं एसटीएफ टीम का गठन किया गया। संबंधित ठिकाने पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश को तीन कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया...