भागलपुर, मार्च 8 -- समेली । एक संवाददाता मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा में सुरक्षित शनिवार के तहत व्रजपात ठनका, एवम चक्रवाती तूफान,आंधी के खतरे एवम इससे बचाव के उपाय के बारे में फोकल शिक्षिका वंदना कुमारी द्वारा छात्रों को जानकारी दी गई । बच्चो को एक्ट के माध्यम से भी जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि चक्रवाती तूफान से तेज हवाएं, भारी बारिश ,तूफानी लहरें और बाढ़,बिजली आदि से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इससे बचने के लिए आंधी तूफान आने पर खुले स्थान पर जमीन पर नीचे लेट जाएं बिजली के खंभे ,तारों से दूर रहें और नंगी तारे टूटी हुई तारों से बचकर रहे। आंधी तूफान आने पर दीवार के आसपास या पीछे खड़े ना हो साथ ही पेड़ों के भी नीचे खड़े होने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...