भागलपुर, अगस्त 25 -- बारसोई। बारसोई प्रखंड के बसलगांव पंचायत अंतर्गत गुवागांव ब्रिज पर सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और नीचे खड़ी बाइक पर चढ़ गया। बता दे की पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर में समान लदे बिनोद की और आ रहा था इसी ट्रैक्टर नियंत्रण होकर ब्रिज के रेलिंग से जाकर टकरा गई तथा ब्रिज के किनारे रेलिंग के पास मोटरसाइकिल खरी थी । नियंत्रण ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को रोते हुए रेलिंग से जाकर टकराया। यह घटना को देखते हुए अगल-बगल के लोग इधर-उधर भागने लगे । मोटरसाइकिल चालक गाड़ी छोड़कर दूसरी और भाग गए तभी उनकी जान बच पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार मौके पर ही मौजूद था, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह बाल-बाल बच गया। अगर ट्रैक्टर और आगे बढ़ जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट ग...