भागलपुर, नवम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को नहरलागुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस से कुल 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। कटिहार रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन सुबह 10:07 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर पहुंची थी। इसी दौरान महिला एएसआई दिपेंद्रि सिंघा की अगुवाई में जीआरपी, क्राइम इंस्वेटिगेशन ब्यूरो और क्राइम प्रोटेक्शन और डिटेक्शन टीम द्वारा ट्रेन में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान ट्रेन के एसी कोच ए-4 के कॉरिडोर में एक अनक्लेम्ड ट्रॉली बैग और एक शोल्डर बैग संदिग्ध स्थिति में मिला। जांच टीम ने पहले ...