भागलपुर, अगस्त 9 -- आजमनगर । एक संवाददाता आजमनगर मुकुरिया रेल खंड पर नारायणपुर गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर चल रहे कांवरिये की ट्रेन के चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। लगभग 70 वर्षीय वृद्ध कांवरिये की पहचान करने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी द्वारा प्रयास में जूटे दिखाई दिए। कहां के रहने वाले हैं, कोई तो है जो उनके साथ आया होगा। पूछताछ कर रहे रेलवे के अधिकारी गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक करने को आए लोगों से लगातार संपर्क कर रहे थे। गौरतलब है कि गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे लाखों कांवड़िया आने जाने के लिए रेलवे ट्रैक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बाबत इस तरह के हादशे हो रहे हैं। जबकि प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सावधानी बरतने तथा रेलवे ट्रैक से होकर आने जाने के लिए लगातार रोक लगाते हुए कडे निर्देश जारी किया गया हैं। ...