भागलपुर, अक्टूबर 21 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। सोमवार की रात को टेंपो एवं ट्रैक्टर में टक्कर से एक महिला की घटनास्थल पर मौत तीन घायल दो की स्थिति नाजुक डॉ ने किया प्राथमिक उपचार के बाद कि रेफर। बता दे कि पश्चिम बंगाल से टेंपो में सवार होकर सभी लगा अपना घर दो गज आ रहे थे । इसी बीच टेंपो चालक अपनी रफ्तार तेज करते हुवे सवारी को लेकर आ रहा था। थोड़ी दूर में पुलिस सड़कों पर गस्ती कर रही थी। पुलिस के देखकर टेंपो चालक अपनी रफ्तार तेज कर दी। यह देखकर सुधानी पुलिस टेंपो का पछा करने लगा बलरामपुर एवं सुधानी सीमा के निकट टेंपो से ट्रैक्टर से जाकर टकराया जहां एक महिला सीता देवी 40 घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा आधे दर्जन से अधिक यात्री घायलहो गया। तथा टेंपो चालक टेंपो छड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। सुधानी पुलिस ने घरों को अपने साथ लेकर अनुमंडल अस्पताल ल...