भागलपुर, अगस्त 19 -- कटिहार। कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एमपीआर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 11 स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम आशा फैसिलिटीटेर उपस्थित हुए थे। साथ मे सभी सत्र का सर्वे रजिस्टर उपलब्ध कराया गया था। सर्वेक्षण के दौरान अधिकारी के द्वारा सर्वे रजिस्टर का जांज किया गया। जांचोंप्रांत सभी का डाटा नए सिरे से बना रहे माइक्रो प्लान में जोड़ा जाएगा। नया माइक्रो प्लान बन जाने के बाद प्रत्येक सेशन का वैक्सीन डोज पूर्व से पता रहेगा, साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित होगा कि सत्र पर कितने गर्भवती और कितने 0 से 5 साल के बच्चे हैं। आज के इस बैठक में जिला से आए एसएमओ डांस सुभान यूनिसेफ से एसएमसी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार बीसीएम सचिन कुमार डब्लू एच ओ के सभी फील्ड मैनेज...