भागलपुर, नवम्बर 24 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। बारसोई थाना से कुछ ही दूरी पर स्थिति नगर पंचायत बारसोई के नीमतल्ला चौक स्थित कंचन ज्वेलर्स से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों की जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ज्वेलरी की दुकान पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित दुकानदार रंजीत सोनी ने पुलिस को बताया कि वे रोज की भांति दुकान का शटर बंद कर अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें यह सुचना दीं कि उनके दुकान का शटर टुटा हुआ है। वह दुकान पहुंचकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हआ पाया। दुकान के अंदर घुस जैसे ही प्रवेश किया तो दुकान के शोकेश में रखे लगभग 456 ग्राम चांदी के आभूषण तथा तीन ग्राम सोने के आभूषणों नहीं थे। उन्होंने बारसोई थाने में एक आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से अविलम्ब अज्ञात चोरों...