भागलपुर, सितम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को जीआर राशि से वंचित लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। लाभुकों का आरोप था कि बाढ़ प्रभावित होने के बावजूद अब तक उन्हें राहत राशि नहीं मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है। कभी एनपीसीआई तो कभी केवाईसी कराने के लिए कहा गया, इसके बावजूद राशि नहीं मिली है। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि सूची में नाम होने के बावजूद चयनित लाभुकों को पैसे नहीं दिए गए। वहीं, कुछ अपात्र लोगों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। इसको लेकर लाभुकों ने प्रखंड प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी ...