कटिहार, फरवरी 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में अब यूरिया खाद की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए विभिन्न कम्पनियों का यूरिया बुधवार तक रेलवे रैक प्वाइन्ट पर बरौनी से पहुंचने की संभावना है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की मानें तो बुधवार को 1700 एमटी यूरिया कटिहार पहुंच रहा है। बताते चलें कि उर्वरक दुकानदार द्वारा खासकर यूरिया का कृत्रिम किल्लत बताकर कालाबाजारी को प्रोत्साहित किये जाने के बाद कृषि विभाग द्वारा करीब आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। इसके पूर्व किसानों को साढ़े तीन सौ से लेकर चार सौ रुपये प्रति बेग के हिसाब से यूरिया खरीदना पड़ा था। ऐसे में यहां खरीफ के बाद रबी फसलों की खेती में भी किसानों को पहले डीएपी खाद और अब यूरिया खाद के कमी से जूझना पड़रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक है उपलब्ध जिला कृषि ...